जहाँ मेरी ख्वाहिशें उड़ान भरना चाहती हैं
मेरा वो आसमान हो तुम
जिस में मैं अपनी पूरी ज़िन्दगी जी लेना चाहिती हूँ
मेरा वो ख्वाव हो तुम
जिस के आसरे जी रही हूँ
मेरा वो सहारा हो तुम
जिस के नाम से चलती है मेरी हर साँस
वो मेरा जीवन हो तुम!!!!!!!!! तुम बस तुम !!!!!!!! तुम ही तुम!!!!!!!!!!!
अनु
Friday, October 24, 2008
Tuesday, October 21, 2008
आज
धुप कुछ ज़्यादा ही चटक लगी आज
तुम्हारी कुछ ज़यादा ही कमी हुई आज
हवा भी बहुत तेज़ चली आज
इस में मेरे आंसुओं की नमी ठी आज
महसूस हुआ हवाएं भी मेरे दुःख में
दुखी हुई आज ......
अनु
तुम्हारी कुछ ज़यादा ही कमी हुई आज
हवा भी बहुत तेज़ चली आज
इस में मेरे आंसुओं की नमी ठी आज
महसूस हुआ हवाएं भी मेरे दुःख में
दुखी हुई आज ......
अनु
याद रखना
आंखों में नमी रखना
ज़िन्दगी में तुम्हारी कमी रखना
दिल में छुपा दर्द होटों पर हसी रखना
हर बात में जिकर तुम्हारा रखना
बस यही है ज़िन्दगी हमारी
दिल का दर्द आंखों में बसाए रखना
टूट कर बिखर न जाएँ इसका तुम
ख्याल रखना
कोई जी रहा है सिर्फ़ तुम्हारे लिए
इस बात को याद रखना
Monday, October 20, 2008
जब उदासी से घिर जाती हूँ
तो मन होता है
किसी का साथ पाने को
जिस के कांधे पर सर रख कर
अपने आंसुओं की
बूँदें बहा सकूं !
दिल करता है
अपने मन के अंदर की सारी परतें खोलने को
अपने सारे गम पलकों पे सजाने को
सब कुछ तो कर लूँ
पर मैं वो साथ कहाँ से लाऊं
जो मेरे लिए हो
जो भी मिला वो किसी और का साथी है
उस का सानिध्य किसी और के लिए है
फ़िर भी ऐसे में
जब भी उदासी से घिर जाती हूँ........
अनु
Sunday, October 19, 2008
कैसे
शब्दों पर हक कैसे जताए
जो कहना है कैसे कहते जाए
मन जब थक जाता है तो
शब्द भी बुझ से जाते हैं
बिना कहे इतना सुन लेते हैं
मौन रह कर भी सब की नज़र में आ जाते हैं
अपनापन आज की दुनिया में कहाँ पाते हैं
ऐसे में शब्दों पर हक कैसे जताए ......
अनु.
जो कहना है कैसे कहते जाए
मन जब थक जाता है तो
शब्द भी बुझ से जाते हैं
बिना कहे इतना सुन लेते हैं
मौन रह कर भी सब की नज़र में आ जाते हैं
अपनापन आज की दुनिया में कहाँ पाते हैं
ऐसे में शब्दों पर हक कैसे जताए ......
अनु.
लम्हा लम्हा
याद तुम्हारी आए
लम्हा लम्हा
आकर बहुत सताए
लम्हा लम्हा
प्यार तुम्हारा रुलाये
लम्हा लम्हा
दर्द बरता ही जाए
लम्हा लम्हा
जानते हो तुम बिन
जान निकलती जाए
लम्हा लम्हा
आसुओं का सैलाब उमर्ता जाए
लम्हा लम्हा
दिल दर्द में डूबता जाए
लम्हा लम्हा
अनु
लम्हा लम्हा
आकर बहुत सताए
लम्हा लम्हा
प्यार तुम्हारा रुलाये
लम्हा लम्हा
दर्द बरता ही जाए
लम्हा लम्हा
जानते हो तुम बिन
जान निकलती जाए
लम्हा लम्हा
आसुओं का सैलाब उमर्ता जाए
लम्हा लम्हा
दिल दर्द में डूबता जाए
लम्हा लम्हा
अनु
मैं तुम्हें याद करती हूँ
जब सूरज उगता है
स्वरण सी धुप छाती है
जब सूरज ढलता है
चंडी सी चाँदनी बिखरती है
मैं तुम्हें याद करती हूँ
जब समय चलता है
लम्हे भागते है
दिन रंग बदलता है
मैं तुम्हें याद करती हूँ
उन अनजाने पलों को
तुम्हरी बोलती आखों को
मुस्कुराते चेहरे को
तुमाहरी आवाज़ को
तुमाहरे साथ को
मैं याद करती हूँ
तुमहरा आखें बंद क्र क जागना
मुझे पास न पा कर रोना
हमेशा हर पल मैं तुम्हें याद करती हूँ
अनु
स्वरण सी धुप छाती है
जब सूरज ढलता है
चंडी सी चाँदनी बिखरती है
मैं तुम्हें याद करती हूँ
जब समय चलता है
लम्हे भागते है
दिन रंग बदलता है
मैं तुम्हें याद करती हूँ
उन अनजाने पलों को
तुम्हरी बोलती आखों को
मुस्कुराते चेहरे को
तुमाहरी आवाज़ को
तुमाहरे साथ को
मैं याद करती हूँ
तुमहरा आखें बंद क्र क जागना
मुझे पास न पा कर रोना
हमेशा हर पल मैं तुम्हें याद करती हूँ
अनु
क्यू है ?
इतनी लाचारी इतनी बेबस्सी क्यो है
ज़िन्दगी तुम बिन मुश्किल क्यो है
मेरी हर उम्मीद तुम्ही से जुड़ी क्यो है
मेरे दिल की धरकन में साँसे तुम्हरी क्यो है
तुम्हरी खुशबु मेरे रोम रोम में बसी क्यो है
जुदाई तुम्हरी मुस्जे रुलाती क्यो है
यादें तुम्हारी मुझे सताती क्यो है
दिल मेरा तुम बिन इतना बेचैन क्यो है
तुम बिन आख़िर इतनी घुटन क्यो है
अनु
ज़िन्दगी तुम बिन मुश्किल क्यो है
मेरी हर उम्मीद तुम्ही से जुड़ी क्यो है
मेरे दिल की धरकन में साँसे तुम्हरी क्यो है
तुम्हरी खुशबु मेरे रोम रोम में बसी क्यो है
जुदाई तुम्हरी मुस्जे रुलाती क्यो है
यादें तुम्हारी मुझे सताती क्यो है
दिल मेरा तुम बिन इतना बेचैन क्यो है
तुम बिन आख़िर इतनी घुटन क्यो है
अनु
तुम
मेरे सवाल भी तुम से हैं
मेरे जवाब भी तुम से हैं
मेरी ज़िन्दगी भी तुम से है
मेरी साँसे भी तुम से हैं
मेरा लगाव भी तुम से है
मेरी जुदाई भी तुम से है
बात तो बस इतनी सी है कि
मेरा अस्तित्व ही तुम से है
अनु
मेरे जवाब भी तुम से हैं
मेरी ज़िन्दगी भी तुम से है
मेरी साँसे भी तुम से हैं
मेरा लगाव भी तुम से है
मेरी जुदाई भी तुम से है
बात तो बस इतनी सी है कि
मेरा अस्तित्व ही तुम से है
अनु
Subscribe to:
Posts (Atom)