तुम ने जो दर्द दिए ,उन पर भी प्यार ही आया कुछ इस तरह से हमनें , अपना किरदार निभाया चाह कर भी तुम से गिला न कर सके हम सोचा बेशक दर्द देने के हीसही , तुम्हेंहमाराख्यालतोआया अनु
यहाँ तुम वहाँ तुम इधर तुम उधर तुम जहाँ देखूं बस तुम ही तुम गलियिओं में तुम सडकों पर तुम रास्तों में तुम मेरी सोच में तुम मेरी विचार में तुम मेरी हर साँस में तुम जहाँ भी जाती हूँ मुझ से पहले पहुच जाते हो तुम फ़िर भी न जाने कहाँ गुम् जाते हो तुम मेरी उदासियिओं में तुम मेरी खामोशियिओं में तुम मेरी परेशानियिओं में tum मेरी खुशियिओं में तुम मेरा जूनून हो तुम मेरी ज़िन्दगी हो तुम। अनु।