Sunday, November 16, 2008

प्रयास

प्रयास

सुबह होती है
एक नए दिन की नई शुरुआत होती है
दिन भर की जदोजहद में ख़ुद को
जिंदा रखने की कोशिश करती हूँ
सामन्य होने का प्रयास करती हूँ
लकिन शाम होते ही वो प्रयास दम तोड़ देता है
रात के अंधियारे में जब तारों की छाओं होती है
चाँद की चाँदनी अपने होने का अहसास कराती है
तो अचानक से ही मेरी गालों पर पानी की बूँदें आ गिरती हैं
चाँद तो अपना सफर तय कर लेता है
कहने को तो वक्त भी गुज़र जाता है
बस इक मैं ही बीते दिन की कहानी बन कर रह जाती हूँ
फ़िर भी न तो धरकन बंद होती है न साँसे रूकती हैं ..................
सुबह होती है
एक नए दिन की नई शुरुआत होती है.......

अनु

No comments: